India News (इंडिया न्यूज), What Is Jihad Yagya : भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा को लेकर देश में काफी आक्रोश है। सरकार के साथ-साथ जनता भी चाहती है कि किसी भी तरह से देश में बौद्धों की रक्षा होनी चाहिए। अब इसी कड़ी में हरिद्वार में चल रहा एक यज्ञ काफी चर्चा में है। दरअसल इस यज्ञ का नाम ‘जिहाद’ यज्ञ है। गुरुवार को भैरव घाट पर श्रीपंचदशनाम जूना ढोल के साथ मां बगलामुखी का महायज्ञ शुरू हुआ। यह यज्ञ इस्लामिक जिहादियों के नाश के लिए किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इस यज्ञ का आयोजन डासना पुजारी के खिलाफ किया जा रहा है और यह बात जूना आश्रम के महामंडलेश्वर यति नारायणानंद गिरि कह रहे हैं जो बार-बार पीडियालाइट के नफरत फैलाने वाले भाषणों के लिए चर्चा में रहते हैं। 21 दिसंबर को यज्ञ का समापन होगा।
यति नारायणानंद ने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत में मुसलमानों की हत्या कर रहे इस्लामिक जिहादियों के समूल नाश के बिना मानवता की रक्षा संभव नहीं है। इसके अलावा नरसिंहानंद ने सनातन धर्म के आदर्श महायज्ञ में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। विश्व धर्म संसद की मुख्य सहयोगी उदिता तारक और जूना समान के कोठारी श्रीमहंत महाकाल गिरि ने इस जिहाद यज्ञ में हिस्सा लिया।
जिहाद यज्ञ में बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत समेत पूरे विश्व से इस्लामिक जिहादियों के नाश के लिए देवी बगलामुखी से प्रार्थना की गई। विश्व धर्म संसद के लिए भगवान की रक्षा के लिए मंत्र पढ़े गए। यज्ञ में आहुतियां दी गईं।
बगलमुखी महायज्ञ में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने साधु-संतों के बीच मंत्र पढ़ा- हे मां हमारी हर तरह से रक्षा करो, हमारे धर्म के शत्रुओं का नाश करो, हमारे धर्म के शत्रुओं का नाश करो। बांग्लादेश में हमारे धर्म की रक्षा करो। इसके अलावा बांग्लादेश में हमारे सनातनी धर्म भाई-बहनों की रक्षा करो। वहीं, ऋतंबरा ने केंद्र सरकार पर बांग्लादेश पर दवा बनाने और संयुक्त राष्ट्र पर इस मामले में किरकिरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हर उम्र की महिलाओं के साथ दुष्कर्म और उत्पीड़न हो रहा है, जो पूरे हिंदू समाज के लिए सच है।
Kharge vs Dhankar: राज्यसभा में दो दिग्गजों में जबरदस्त बवाल, किसान…मजदूर और खून पर घमासान
Today Rashifal of 15 December 2024: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, और सिंह राशियों के लिए…
Sign Of Damaged Kidney: पैरों या टखनों में सूजन एक सामान्य समस्या लग सकती है,…
India Pakistan Border Aerial View: अमोल बत्रा नाम का युवक फ्लाइट से म्यूनिख से दिल्ली…
India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi Adityanath : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने…
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पत्नी अपने बर्थडे…