India News (इंडिया न्यूज़), Swara Bhasker Husband Fahad Ahmed Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था। वहीं, आज यानी 23 नवंबर 2024 को चुनाव नतीजे सामने आ रहें हैं। रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस चुनाव में महाराष्ट्र राज्य के अणुशक्ति नगर को कांटे की टक्कर वाला इलाका माना जा रहा है। अणुशक्ति नगर सीट पर एक तरफ अजित पवार और एनसीपी की सना मलिक मैदान में हैं, तो दूसरी तरफ एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के उम्मीदवार फहाद अहमद हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 10:30 बजे तक महाराष्ट्र में वोटों की गिनती में सना मलिक एनसीपी उम्मीदवार फहाद अहमद से 2500 से ज़्यादा वोटों से आगे चल रहे थे। बता दें कि फहाद अहमद (Fahad Ahmed) एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के पति भी हैं। अब महाराष्ट्र के इस विधानसभा चुनाव में फहाद अहमद का अपडेट सामने आ गया है। अपडेट सामने आने के बाद स्वरा भास्कर EVM का रोना रोने लगी हैं।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र राज्य की अणुशक्ति नगर सीट से रुझान बदल गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद आगे चल रहे थे। फहाद सना मलिक से करीब 6000 वोटों से आगे थे। चुनाव आयोग के नए आंकड़ों के मुताबिक, 12वें राउंड की मतगणना के बाद फहाद 5,886 वोटों के अंतर से आगे चल रहे थे। 12वें राउंड की मतगणना के बाद फहाद अहमद को 35,540 वोट और पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को 29,654 वोट मिले हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के उम्मीदवार आचार्य नवीन विद्याधर को 17,623 वोट मिले हैं।
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत का डर
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 20 में से 12 राउंड की वोटिंग के बाद फहद 5,886 वोटों से आगे चल रहे थे। 12 राउंड की मतगणना के बाद फहद अहमद को 35,540 वोट मिले और पूर्व मंत्री मोहम्मद आमिर की बेटी सना आमिर को 29,654 वोट मिले। वहीं, तीसरे नंबर पर चल रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के उम्मीदवार नवीन विद्याधर को 17,623 वोट मिले।
एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट से जीत हासिल की है। सना मलिक की जीत पर फहाद अहमद की पत्नी स्वरा भास्कर ने चुनाव आयोग से सवाल किए हैं। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. @ECISVEEP @SpokespersonECI, अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे? @NCPspeaks”
PM Modi On Election Results: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच भारत…
Jaya Bachchan ने की बेटे अभिषेक बच्चन की मौत की कल्पना, घबराई एक्ट्रेस का हुआ…
India News Bihar(इंडिया न्यूज)Bihar by-election result: बिहार उपचुनाव में एनडीए ने सभी सीटों पर जीत…
India News(इंडिया न्यूज), UP By Election: यूपी उपचुनाव में योगी की लहर ने विपक्षियों को…
Kashi Varanasi: गंगा की मिट्टी को घर नहीं ले जाना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज),Raipur South By Election Result: रायपुर दक्षिण उपचुनाव से जुड़ी एक बड़ी…