India News(इंडिया न्यूज),Swati Maliwal Assault Incident: दिल्ली की राजनीकि में इन दिनों जबरदस्त गर्माहट है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों स्वाति मालिवाल के साथ हाथा-पाई मामले में केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। जहां राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में स्वत: संज्ञान लिया और उनके निजी सचिव बिभव कुमार को तलब किया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कुमार को जारी एक नोटिस में, एनसीडब्ल्यू ने कहा कि उसने एक मीडिया पोस्ट का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसका शीर्षक था, “डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया”। इसके साथ ही पोस्ट में बताया गया है कि राज्यसभा सांसद और पूर्व डीसीडब्ल्यू (दिल्ली महिला आयोग) प्रमुख सुश्री स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की।
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, ईडी को लेकर जारी किया ये आदेश-Indianews
इसके साथ ही इस मामल में आयोग ने कहा कि, उपरोक्त के मद्देनजर, आयोग ने इस मामले में 17 मई, 2024 को सुबह 11 बजे सुनवाई निर्धारित की है। सभी संबंधित पक्षों को व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष उपस्थित होना आवश्यक है। जानकारी के लिए बता दें कि मालीवाल सोमवार को कथित तौर पर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए केजरीवाल के सिविल लाइंस आवास पर गईं। सुबह 9.34 बजे, पुलिस को एक महिला की पीसीआर कॉल मिली, जिसने दावा किया कि केजरीवाल के घर पर उसके साथ मारपीट की गई। दूसरी कॉल में उसने अपना नाम स्वाति मालीवाल बताया। राज्यसभा सांसद बाद में सिविल लाइंस थाने गए लेकिन शिकायत दिए बिना ही चले गए।
जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना के एक दिन बाद, AAP ने इस घटना को स्वीकार किया क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसकी निंदा करते हुए कहा था कि कल मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गईं। जब वह ड्राइंग रूम में उनसे मिलने का इंतजार कर रही थी, तभी विभव कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। यह बेहद निंदनीय घटना है. केजरीवाल ने इसका संज्ञान लिया है और घटना पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…