India News (इंडिया न्यूज़), Swati Maliwal in Manipur: दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल इंफाल हवाईअड्डे पहुंचीं। 19 जूलाई को मणिपुर में हिंसा के दौरान दो महिलाओं की नग्न अवस्था में अभ्रता के वायरल वीडियो के सामने आने के बाद स्वाती मालीवाल ने पीड़ितों से मिलने का फैसला किया। इससे पहले स्वाती मालीवाल ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर प्रदेश का दौरा करने की बात लिखी थी। पत्र का जवाब देते हुए राज्य सरकार ने उन्हें राज्य का दौरा ना करने का सुझाव दिया था।
मणिपुर दौरे पर निकलने से पहले दिल्ली महिला आयोग प्रमुख ने दिल्ली हवाई अड्डे पर एएनआई से बात करते हुए कहा,” “मैंने मणिपुर सरकार को लिखा है कि मैं राज्य का दौरा करना चाहती हूं और यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से मिलना चाहती हूं। मुझे मणिपुर सरकार से एक पत्र मिला है जिसमें राज्य सरकार द्वारा मुझे अपनी यात्रा स्थगित करने का सुझाव दिया है क्योंकि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है। मैं केवल पीड़ितों की मदद के लिए मणिपुर जाना चाहती हूं। मैं राज्य सरकार से अपील कर रही हूं कि वह मुझे मणिपुर जाने की अनुमति दें और उन राहत शिविरों में मेरी यात्रा की व्यवस्था करें जहां ये पीड़ित रह रहे हैं।”
DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा,” मैंने मणिपुर जाने का फैसला किया है और मैं राज्य सरकार से अपील कर रही हूं कि मुझे रोका न जाए बल्कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि मैं यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से मिल सकूं ताकि हम उन तक पहुंच सकें और हर संभव मदद प्रदान कर सकें।
उन्होंने राजस्थान और पश्चिम बंगाल की घटना पर कहा कि गर इन राज्यों से ऐसे मामले आएंगे तो मैं राजस्थान और पश्चिम बंगाल का भी दौरा करूंगी। मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में और यह सुनिश्चित करने के लिए मणिपुर का दौरा कर रही हूं कि वहां के लोगों को मदद मिले। मैं मणिपुर सरकार को आश्वस्त करती हूं कि मैं वहां कोई समस्या पैदा करने नहीं जा रहा हूं।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…