India News (इंडिया न्यूज), Swati Maliwal: दिल्ली पुलिस की टीम आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के घर से निकली। चार घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद पुलिस टीम उनके आवास से रवाना हुई। स्वाति मालीवाल ने अपना बयान दर्ज कराया है। दोपहर 1:50 बजे दिल्ली पुलिस के अधिकारी यहां आये। स्वाति मालीवाल के फ्लैट के टावर के बाहर सीआरपीएफ के 4-5 जवान तैनात किए गए।

स्वाति मालीवाल ने पूरी घटनाक्रम का किया जिक्र

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने अपने बयानों में सोमवार 13 तारीख की पूरी घटना बताई। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि किन परिस्थितियों में उन्होंने पीसीआर कॉल की। पुलिस ने उसके बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आप के राज्यसभा सांसद ने स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाह और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ अंजीता के सामने अपना बयान दर्ज कराया।

विभव कुमार ने किया था बदसलूकी

बता दें कि, जब स्वाति मालीवाल सीएम आवास पहुंचीं तो मुख्यमंत्री के निजी सहायक विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की। इसके बाद स्वाति मालीवाल पुलिस लाइन थाने पहुंचीं। उन्होंने वहां कोई लिखित शिकायत नहीं दी। इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी ने भी प्रतिक्रिया दी। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह घटना निंदनीय है और सीएम इस मामले में कार्रवाई करेंगे।

Cannes 2024: Aishwarya Rai Bachchan अपनी बेटी आराध्या संग पहुंची फ्रेंच रिवेरा, फूलों के साथ किया स्वागत -Indianews