सर्दियों में ज्यादातर लोगों को शकरकंद खाना पसंद होता हैं शकरकंद सेहत के लिए भी फायदेमंद होती हैं आपको बता दे कि इसमे कुछ ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं कई लोगों को शकरकंद दूध के साथ बहुत अच्छी लगती है, सर्दी के मौसम लोग गर्म दूध और शकरकंद का लुत्फ खूब उठाते हैं इसके साथ ही कई लोगों के मन में ये सवाल भी आता है कि क्या दूध के साथ शकरकंद खाना सेहत के लिए नुकसानदायक तो नही होता है।
दूध के साथ शकरकंद खाना सही हैं?
आपको बता दे शकरकंद और दूध को एक साथ में खाने से सेहत को कोई नुकसान नही होता हैं हमारे शरीर के लिए दूध और शकरकंद दोनों ही काफी फायदा पहुचाता होता हैं जब दूध के साथ शकरकंद खाते हैं तो बॉडी के लिए जरूरी कार्बोहाइड्रेट्स और अन्य न्यूट्रिएंट्स की मात्रा बढ़ जाती है और ये ज्यादा फायदेमंद हो जाते हैं इसलिए दूध के साथ शकरकंद का स्वाद आप सर्दियों में बेझिझक होकर ले सकते हैं इसके अलावा सर्दी में जिन लोगों को जुकाम की समस्या रहती हैं उनके लिए भी यह मीठा आलू काफी फायदा करता हैं।
शकरकंद है सेहत के लिए फयदेमंद
शकरकंद में पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन और कैल्शियम मौजूद होता हैं हमारे शरीर के लिए ये सभी पोषक तत्व जरुरी होते हैं सर्दियों में शकरकंद को लोग ज्यादा उबालकर खाते हैं इसके अलावा हार्ट को भी स्वस्थ रखने में शकरकंद मददगार होता है कुछ लोगों को ठंड से बचने के लिए सर्दी में खास ऐसी चीजों की जरुरत पड़ती है जो शरीर को गर्म रख सकें।