इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर बड़ा तंज कसा है। गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से अलग होने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई का दावा करने वाली कांग्रेस से अब उसने ही वरिष्ठ नेता ही आजादी चाहते हैं यानि अब धीरे-धीरे कन्नी काट रहे हैं। जैसा कि वरिष्ठ नेता गुलाम नबी साहब अब असल में आजाद हो गए हैं। हुसैन ने यह भी कहा कि जब माझी खुद ही कश्ती डुबोए तो उसे कौन बचाए। जिन लोगों को कांग्रेस का नेतृत्व मिला हुआ है, जब उन्हें ही वरिष्ठ नेताओं की कद्र नहीं है तो कोई भी जमीर वाला नेता पार्टी में कैसे टिकेगा।

कांग्रेस घुटन पैदा करने वाली पार्टी

वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वरिष्ठ नेताओं के लिए अब घुटन पैदा कर रही है। इस पार्टी में कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं को उपेक्षित किया जा रहा है और उनके स्वाभिमान को कुचला जा रहा है, इसी कारण कई दिग्गज अब कांग्रेस से दूरी बनाते जा रहे हैं।

पार्टी में बड़े नेताओं की भी हो रही अवहेलना

हुसैन ने यह भी कहा कि कांग्रेस में जिन नेताओं की सलाह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जी सलाह लिया करते थे, उनकी भी बात अब सुनी नहीं जा रही है। कई बड़े मुद्दों पर भी उनकी अवहेलना की जा रही है जिस कारण कांग्रेस पिछड़ रही है।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी के ओएसडी मोतीलाल की सड़क हादसे में मौत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube