T20 World Cup
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारतीय टीम की शर्मनाक हार से करोड़ों लोगों के दिल टूट गए। ऐसी हार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में पहले कभी नहीं मिली और आगे मिलेगी भी नहीं। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 151 का स्कोर बनाया।
हालांकि टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन कप्तान कोहली ने 57 रन की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत इंडिया का स्कोर 151 तक पहुंच गया। लेकिन ये स्कोर पाकिस्तान के सामने बौना साबिह हुआ और पाक ने बिना विकेट गंवाए आसानी से इस मैच को जीत लिया। भारत की पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 29 सालों के बाद में ये पहली हार है। इससे पहले 1992 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत हारा था, उसके बाद कभी भी भारत वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं हारा।
भारत के नजरिए से देखा जाएं तो इस मैच में पाकिस्तान के लिए हीरो साबित हुए शाहीन अफरीदी ही भारत के लिए असली विलेन साबित हुए। मैच से पहले ही काफी चर्चा थी कि शाहीन अफरीदी को संभलकर खेलना होगा और खास तौर पर उनकी अंदर आती गेंद पर। जिसका डर था, वही हुआ और शाहीन ने आते ही इंडिया को एक के बाद एक झटके दे डाले। रोहित शर्मा को तो पहली ही गेंद पर आउट कर दिया।
लेकिन शाहीन जैसे हैं, उन्होंने अपना नेचुरल गेम खेला। इस मैच में इंडिया के कई खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। विराट कोहली को छोड़ दो तो बाकी कोई भी बैट्समैन ठीक से न खेल सका। हार्दिक पांड्या की फार्म पहले से बहुत खराब थी। इसके बावजूद उन पर विश्वास था कि वे अच्छा गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। लेकिन अन्य बैट्समैन की तरह हार्दिक भी कोई खास कमाल न दिखा सके।
टीम ने पहले 3 विकेट सिर्फ 31 के स्कोर पर गंवा दिए थे। चौथे विकेट के लिए ऋषभ पंत और विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 53 रन जोड़ भारतीय पारी को संभाला। इस पार्टनरशिप को शादाब खान ने पंत (39) को आउट कर तोड़ा। रवींद्र जडेजा ने (13) और हार्दिक पंड्या (11) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। भारत के लिए कैप्टन कोहली ने 49 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
इंडिया पाकिस्तान का बड़ा था, ऐसे में स्कोर भी बड़ा होना चाहिए था। पाक की अच्छी गेंदबाजी के कारण इंडिया ने मात्र 151 रन बनाए। लेकिन ये स्कोर दुबई की पिच पर इतना छोटा नहीं माना जाता, जितना पाक ने बना दिया। 151 का स्कोर फाइट के लिए काफी माना जाता है। वो भी तब रात को पिच पर ओस पड़ रही हो। लेकिन इस मैच में ऐसा बिल्कुल भी न दिखा। पाकिस्तान के ओपनर रिजवान और बाबर आजम दोनों ही भारतीय गेंदबाजों के सामने ऐसा खेलें, मानो किसी छोटी टीम के सामने खेल रहे हो। इसी का नतीजा रहा कि पाक ने ये मैच बिना विकेट गंवाकर जीत लिया।
Liz Truss On British Trump: ब्रिटेन पूर्व प्रधानमंत्री एलिजाबेथ ट्रस ने शनिवार (16 नवंबर) को…
Manipur Violence: पूर्वोत्तर राज्य फिर से जलने लगा है। जहां सुरक्षा बलों ने 10 उग्रवादियों…
King Rahu of Kaliyuga: एक हफ्ते के किसी शनिवार या बुधवार को एक साफ नारियल लें।…
India News (इंडिया न्यूज़),Winter Skin Care Tips: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। उत्तर…
Madhuri Dixit के बच्चों ने कभी नहीं देखी उनकी फिल्में, लेकिन भूल भुलैया 3 में…
India News(इंडिया न्यूज) Health News: कैंसर एक गंभीर बीमारी है। इससे खुद को बचाना मुश्किल…