इंडिया न्यूज(India News): (IndiGo) इंडिगो का एक विमान को गुजरात के अहमदाबाद में लैंडिंग के दौरान टेल स्ट्राइक का सामना करना पड़ा। हाल ही में कोलकाता से दिल्ली जाने वाली एक अन्य उड़ान ने भी दिल्ली में उतरते समय इसी तरह के टेल स्ट्राइक का अनुभव किया।
बेंगलुरु से अहमदाबाद आ रही थी फ्लाइट 6E6595
जानकारी के अनुसार फ्लाइट 6E6595 बेंगलुरु से अहमदाबाद आ रही थी। इस दौरान यह घटना हुई। राहत की बात रही कि विमान को सुरक्षित रूप से उतर लिया गया। विमान को फिलहाल ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया है और उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। इंडिगो ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
टेल स्ट्राइक
जब लैंडिंग या टकऑफ के दौरान विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा जाता है, तो उसे टेल स्ट्राइक कहा जाता है।
यह भी पढ़ें-
- Indigo Tale Strike: इंडिगो विमान ने किया टेल स्ट्राइक का सामना, DGCA ने सभी कर्मचारियों को किया ऑफ-रोस्टर
- IndiGo Flight Emergency Landing: वाराणसी के लिए उड़ान भरी इंडिगो फ्लाइट की तेलंगाना में इमरजेंसी लैंडिंग