Taj Mahal: ताज नगरी आगरा में करीब साढे चार साल से 80 से अधिक सड़कों तथा चौराहों के नाम बदलने के बाद आज बुधवार को ताजमहल का नाम बदलकर तेजो महालय करने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। आज दोपहर करीब 3 बजे ताजगंज के बीजेपी पार्षद शोभाराम राठौर होने वाले नगर निगम सदन के अधिवेशन में इस प्रस्ताव को पेश करेंगे।
इसे लेकर पार्षद राठौर का यह कहना है कि प्रस्ताव संख्या 4(7) में इसके संबंध में कई अहम तथ्य रखे हैं। जिसके आधार पर ताजमहल का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा जाएगा। उनके अनुसार मुगल रोड, घटिया आजम खां सहित कई सड़कों, चौराहों के नाम बदले गए हैं। इसलिए अब वक्त आ चुका है कि ताजमहल का नाम भी बदलकर तेजो महालय कर देना चाहिए।
आज प्रस्ताव रखने के दौरान ऐतिहासिक तथ्यों को सदन में रखेंगे और नाम बदलने को लेकर समर्थन मांगेंगे। आपको बता दें कि हिंदूवादी संगठन लंबे अरसे से ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए आए हैं। जिसे लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है।
बता दें कि हाउस टैक्स के सर्वे को लेकर नगर निगम सदन के सामान्य अधिवेशन में हंगामा भी हो सकता है। निजी कंपनी साईं कंस्ट्रक्शन से नगर निगम ने हाउस टैक्स को लेकर सर्वे भी कराया है। जिसके बाद नगर निगम 97 हजार नोटिस भेज चुका है। जिसमें कई खामियां भी मिल रही हैं। वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल दिसंबर में पूरा हो जाएगा। करीब 345 विकास कार्य चुनावी साल में रूके हुए हैं। पार्षद करीब 40 करोड़ का काम न होने के चलते नाराज हैं। जिसे लेकर हंगामा किया जा सकता है।
मुगल रोड, कमला नगर का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन मार्ग
मंटोला, कंगालपाड़ा का नाम बदलकर वीरांगना झलकारी बाई के नाम पर रखा गया।
घटिया आजम खां का नाम बदलकर अशोक सिंघल मार्ग
धूलियागंज चौराहे का नाम विनायक वीर सावरकर के नाम पर किया गया।
लोहामंडी के नौबस्ता चौराहे का नाम बदलकर गुरु नानक देव चौक
Trending News: कालिना और शेन ने अपनी शादी के रिसेप्शन के लिए शानदार भोजन और ड्रिंक्स…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में सर्दी ने इस बार जल्दी दस्तक…
Pakistani Girl Viral Video: क खूबसूरत पाकिस्तानी लड़की भारतीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।…
Rashami Desai on Casting Couch: बॉलीवुड से लेकर साउथ और टीवी के कई सितारे कास्टिंग…
India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya-Lucknow Highway Accident: देशभर में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर बढ़ने के साथ ही…