Taj Mahal: ताजमहल पर अब एक और विवाद सामने आ गया है। बीजेपी विधायक रूपज्योति कुर्मी ने ताज महल और कुतुब मीनार के गिराने की बात कही है। रूपज्योति कुर्मी ने कहा कि ताज महल प्यार की निशानी नहीं है, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ताजमहल को तुरंत गिराने का आग्रह करता हूं। मुगल 1526 में भारत आए थे, जिसके बाद उन्होंने ताजमहल बनवाया।
पीएम मोदी से की बीजेपी विधायक ने अपील
इतना ही नहीं रूपज्योति कुर्मी ने कहा कि ‘मैं पीएम मोदी से ताजमहल और कुतुब मीनार को तुरंत गिराने का अनुरोध करता हूं। विधायक ने अपने महीनों का वेतन भी मंदिर निर्माण के लिए दान करने की बात भी कही है, बीजेपी विधायक रूपज्योति कुर्मी ने न सिर्फ ताजमहल बल्कि कुतुब मीनार को भी गिराने की बात कही है। उन्होंने कहा, इस बात की जांच होनी चाहिए कि क्या मुगल बादशाह शाहजहां अपनी पत्नी मुमताज से ‘सचमुच प्यार’ करता या नही? अगर वह मुमताज से प्यार करता था तो मुमताज की मौत के बाद तीन और शादियां क्यों कीं?
गौरतलब है कि रूपज्योति कुर्मी चार बार विधायक रह चुके हैं और राजनीतिक जानकार उन्हें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के कट्टर आलोचक के रूप में भी जानते हैं।
ये भी पढ़ें- आबकारी नीति मामला: मनीष सिसोदिया की जमानत याचीका पर दिल्ली HC ने सीबीआई को नोटिस जारी किया