India News (इंडिया न्यूज), Pratap Dudhat: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान कई बार नेतागण मर्यादा के सीमा को लांघ जा रहे हैं। गुजरात के अमरेली जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप दुधात का सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि प्रताप दुधात ने विवादित बयान दिया है जिसके बाद प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो सकता है। दरअसल, वायरल वीडियो में दावा है कि एक रैली में कांग्रेस नेता प्रताप दुधात ने कहा है कि अपनी मां-बेटियों को राहुल गांधी के साथ सुलाओ, पता चल जाएगा कि वो नपुंसक हैं या नहीं। हालांकि इस दावे की पुष्टि हम नहीं करते है।
बीजेपी नेता ने किया था नपुंसक शब्द का इस्तेमाल
बता दें कि, गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे। परंतु इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का लेकर भाजपा नेता भूपत भायाणी के बयान को लेकर राज्य की राजनीति गरमा गई है। दरअसल, भाजपा नेता ने जूनागढ़ के विसावदर में राहुल गांधी के लिए नपुंसक शब्द का इस्तेमाल किया था।
जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने भायाणी के बयान की निंदा की थी। वहीं अब भायाणी के बयान पर कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रताप दुधात ने आपत्तिजनक बयान देते हुए पलटवार किया है। दुधात ने पूछा है कि है भूपत भयाणी आपके घर से कौन राहुल गांधी के घर गया था, तब आपको पता चला कि राहुल गांधी नपुंसक हैं।