India News(इंडिया न्यूज),Tamil Nadu: तमिलनाडु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कल्लाकुरिची में अवैध शराब पीने से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है और 60 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने कहा कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मामले की सीबी-सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। जिला कलेक्टर श्रवणकुमार जाटवथ का तबादला कर दिया गया है। एमएस प्रशांत को कल्लाकुरिची जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है। कल्लाकुरिची के एसपी समयसिंह मीना को निलंबित कर दिया गया है। रजत चतुर्वेदी को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। कई पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है।
वायु प्रदूषण का भारत में आतंक, साल 2021 में लाखों बच्चों की मौत, रिपोर्ट में दावा -IndiaNews
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। इसे रोकने के लिए अगर जनता ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा।
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने भी मौतों पर शोक जताया है। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। तमिलनाडु राजभवन ने एक्स पर पोस्ट कर राज्यपाल के हवाले से कहा, ‘मैं यह जानकर स्तब्ध हूं कि जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई। कल्लाकुरिची में टीबी से कई लोगों की मौत हो चुकी है। कई अन्य की हालत गंभीर है और वे अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…