Tamil Nadu: तमिलनाडु के कृष्णागिरी में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 8 लोगों की मौत, अमित शाह ने ट्वीट कर जताया दुख

India News (इंडिया न्यूज़),Tamil Nadu: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कृष्णागिरी में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने वाली दुर्घटना पर दुख जाताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, कृष्णागिरी में एक पटाखा फैक्ट्री में आग दुर्घटना दुखद है। मैं मृतकों के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। बता दें इस धमाके में अब तक कुल 8 लोगों की जान चली गई है तो वहीं 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें  तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके से लोग सहमे हुए हैं। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां और बचाव दल प्रभावितों को बचाने की कोशिश में जुटे हैं।

पुलिस ने बताया कि अब तक गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां और बचाव दल आग बुझाने और अंदर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें –  3 Years Of NEP: राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर पीएम ने अखिल भारतीय शिक्षा समागम का किया उद्घाटन 

Priyanshi Singh

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

3 hours ago