इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Tamil Nadu)। भाजपा और हिंदू संगठनों से संबद्ध व्यक्तियों की संपत्तियों पर विस्फोटक पदार्थ से हमला करने के आरोप में तमिलनाडु पुलिस ने कुल 14 लोगों गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने ऐसी घटनाओं के कुल 19 मामले दर्ज किए गए थे। कोयंबटूर, सलेम, इरोड, डिंडीगुल, तूतीकोरिन, कन्याकुमारी एवं मदुरै में कुछ खास परिसंपत्तियों पर मिट्टी के तेल से भरी बोतलें फेंकी गई थीं और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया था।
भाजपा ने इन घटनाओं के लिए पीएफआई को ठहराया जिम्मेदार
गौरतलब है कि गत सप्ताह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ एनआईए के छापे के बाद भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्यों के परिसरों एवं वाहनों को निशाना बनाया गया। भाजपा ने इसके लिए पीएफआई को जिम्मेदार ठहराया है।
मिट्टी के तेल से भरी बोतलें फेंकने के आरोप किया गया है गिरफ्तार
सोमवार को पुलिस ने बताया कि कोयंबटूर के पोल्लाची में तीन व्यक्तियों समेत कुल 14 लोगों को संबंधित जिलों में मिट्टी के तेल से भरी बोतलें फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस तरह के मामले में सलेम, इरोड, डिंडीगुल और मदुरै में भी गिरफ्तारियां की हैं।
ये भी पढ़ें : Ankita Bhandari Murder: लोगों ने बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे किया जाम, रिसॉर्ट पर चले बुलडोज़र पर उठे सवाल
ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 5,383 नए मामले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !