India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से राजनीति दलों ने दांव पेंच लगाना शुरु कर दिया है। तमिलनाडु में भी गठबंधन की कोशिशें तेज दो गई गई हैं। राज्य में सत्तारूढ़ डीएमके और अभिनेता से नेता बने कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के एक साथ आने को लेकर काफी समय से अटकलें की जा रही हैं। सूत्रों का कहना है कि अब दोनों के बीच सीट बंटवारे पर अंतिम बातचीत चल रही है। जल्द ही दोनों एक साथ चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि कमल हासन ने पहले ही संकेत दे दिया था कि वह डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। इसमें कांग्रेस भी शामिल है। अब एमके स्टालिन से मुलाकात के बाद लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का ऐलान किया जा सकता है। ऐसे में वह विपक्षी गठबंधन (INDIA) का हिस्सा बन सकते हैं।
विधानसभा में बजट सत्र के बाद दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की योजना है। तमिलनाडु विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से यानी आज से शुरू हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी में बताया है कि एमएनएम को एक सीट देने का प्रस्ताव रखा गया है। इस सीट पर कमल हासन खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं। एमएनएम का चुनाव चिन्ह बैटरी टॉर्च है। एक सप्ताह पहले ही चुनाव आयोग ने उन्हें चुनाव निशान दे दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, डीएमके ने अपने सहयोगियों के साथ पहले चरण की बातचीत पूरी कर ली है। अगर गठबंधन में कोई नई पार्टी शामिल होती है तो एक बार फिर से चर्चा शुरू हो जाएगी। वहीं इससे पहले यह भी खबर आई थी कि, उनकी पार्टी सत्तारूढ़ डीएमके के साथ गठबंधन में शामिल हो गयी है।
ये भी पढ़े- Farmers Protest Live: चौथे दौर की वार्ता के बाद किसानों का बड़ा ऐलान, आंदोलन पर 21 फरवरी तक रोक!
जानकारी के लिए बता दें कि, अगर कमल हासन के साथ गठबंधन फाइनल हो जाता है तो उनकी सीट को फाइनल करने के लिए अन्य सहयोगियों के साथ कई दौर की बातचीत भी हो सकती है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि वह कोयंबटूर या चेन्नई उत्तर से चुनाव लड़ना चाहते हैं। लेकिन फिलहाल दोनों सीटों पर डीएमके के सांसद हैं। कमल हासन ने साल 2021 के विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत को आजमाई थी लेकिन उन्हें कोयंबटूर दक्षिण सीट से बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ हार खानी पड़ी थी।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज़),Rakesh tikait news: एटा के मारहरा रोड पर शनिवार को किसान महापंचायत…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: अक्सर कहा जाता है योग करो, मेडिटेशन करो ताकि…
American Reforms MTCR Rules: व्हाइट हाउस के प्रिंसिपल डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन फाइनर ने…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: झालावाड़ के विष्णु प्रसाद ने अपनी अंतिम सांस के बाद भी…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में…
India News (इंडिया न्यूज), Thak-Thak Gang News: दिल्ली से लेकर पंजाब तक कुख्यात 'ठक ठक'…