India News (इंडिया न्यूज),Tamilnadu: देश में आए दिन घटनाएं सामने आती रहती है, जिसके बाद अब तमिलनाडु से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बताया जा रहा है कि, शख्स बिना शर्ट के सिर्फ धोती पहनकर एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार तीन लोग उससे मिले। तीनों ने शख्स को रोका और जनेऊ पहनने पर उसका मजाक उड़ाया। सिर्फ इतना ही नहीं, तीनों ने मिलकर उसका जनेऊ काटकर फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने शख्स को दोबारा जनेऊ न पहनने की धमकी दी और भाग गए। इस मामले के बाद हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया है और मामला दर्ज कराया है।
इधर PM Modi ‘दोस्त’ को बचाने में लगे, उधर Putin ने बना लिया एक और दुश्मन, खुशी से उछल पड़ेगा यूक्रेन
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला तिरुनेलवेली जिले का है, यहां मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने 24 साल के एक शख्स का जनेऊ काटकर फेंक दिया। उन्होंने जनेऊ पहनने पर उसका मजाक उड़ाया, जिसके बाद मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। धटना को लेकर पुलिस ने बताया कि यह मामला 21 सितंबर की शाम पलायमकोट्टई में हुई। इस दौरान अखिलेश ब्राह्मणों द्वारा संचालित स्थानीय आस्तिक समाज की ओर भजन में भाग लेने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि अखिलेश केवल धोती पहनकर और बिना शर्ट के कार्यक्रम में जा रहे थे।
जनेऊ न पहनने की भी दी धमकी
बता दें कि, मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उन्हें रोका और तीनों ने अखिलेश का जनेऊ काटकर फेंक दिया। जिसके बाद उन्होंने जनेऊ पहनने पर उनका भा मजाक उड़ाया और कहा कि उन्हें दोबारा पूनूल नहीं पहनना चाहिए। उधर, मामले की जानकारी होने पर हिंदू मुन्नानी (RSS से जुड़ा संगठन) के पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया। उन्होंने 21 सितंबर की रात आस्तिक समाज के पदाधिकारियों के साथ पेरुमलपुरम पुलिस (पलयमकोट्टई) में शिकायत दर्ज कराई।
Jaipur Accident: दर्दनाक हादसा! 3 साल के मासूम को कार ने बुरी तरह रौंदा