India News (इंडिया न्यूज़), Tamilnadu News: तमिलनाडु राज्य के राज्यपाल आरएन रवि के आधिकारिक निवास पर आज (बुधवार) दोपहर पेट्रोल बम फेंका गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पेट्रोल बम फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की है। बताया जा रहा है आज दोपहर में कारुका विनोथ नाम के व्यक्ति ने राजभवन के मुख्य द्वार पर पेट्रोल से भरे दो कंटेनर फेंके थें। जिसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने के मकसद से सैदापेट कोर्ट के परिसर में खड़ी मोटरसाइकिलों से पेट्रोल चुराया था। जिसके बाद वो इन पेट्रोल को दो बोतलों में डाला और राजभवन की गेट पर जाकर इन बोतलों में आग लगाकर इसे मुख्य द्वारा की ओर फेंक दिया। इस घटना को लेकर बीजेपी की ओर से डीएमके सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोरी की पहचान एसएम इलाके का कुख्यात उपद्रवी के रुप में की गई है। आरोपी के खिलाफ तैनाम्पेट और सईदापेट सहित विभिन्न पुलिस थानों में हत्या, बम विस्फोट, अपहरण और डकैती के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि तीन दिन पहले उसकी जमानत की अर्जी राजभवन में आई थी। जिसे खारिज कर दिया गया था। वहीं बीजेपी के अध्यक्ष के. अन्नामलै ने राज्य सरकार पर हमला किया है। उन्होंने खराब कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए द्रमुक सरकार की आलोचना की है।
Also Read:
India News( इंडिया न्यूज़)Neha Singh Rathore on BPSC Protest: पटना में BPSC अभ्यर्थियों का विरोध…
India News( इंडिया न्यूज़)mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुम्भ 2025 का आगाज होने…
India News (इंडिया न्यूज), UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल…
India News( इंडिया न्यूज़)mahakumbh 2025: प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ…
Extradition Treaty Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इन दिनों भारत में हैं।…
India News( इंडिया न्यूज़)Mahakumbh 2025: महाकुम्भनगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला आईसीयू मरीजों…