इंडिया न्यूज, श्रीनगर, (Target killings In Kashmir): कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग से मचे बवाल के बीच प्रशासन हरकत में आ गया है। टारगेट किलिंग रोकने के मकसद से बनाई रणनीति के तहत प्रशासन ने कश्मीरी पंडितों व अन्य हिंदू कर्मचारियों को चार से पांच दिन तक कहीं मूवमेंट न करने की हिदायत दी है। इन लोगों ने खुद इस बात की पुष्टि की है। विभिन्न जिलों के थानों से भी फोन करके कर्मचारियों व कश्मीर पंडितों को कार्यालय न आकर घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़े : कश्मीर में ही जिला मुख्यालयों में भेजे गए 170 से ज्यादा कश्मीरी पंडित शिक्षक
हिंदू कर्मचारियों व कश्मीरी पंडितों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि प्रशासन ने उन्हें चार से पांच दिन तक घर से बाहर न जाने की सलाह दी है। कश्मीर पंडितों ने कहा है कि उन्हें स्थानीय थाने से पांच दिन तक कोई मूवमेंट न करने की हिदायत दी गई है। अगर मूवमेंट बहुत जरूरी हो भी तो स्थानीय पुलिस को सूचित किए बिना वे घर से बाहर न जाएं।
पीएम पैकेज से जुड़े कर्मचारियों का कहना है कि वैसे तो वे 12 मई को हुई राहुल भट की हत्या के बाद से ही कार्यालय नहीं जा रहे हैं, पर उन्हें भी फोन करके कुछ दिन दफ्तर न जाने की हिदायत दी गई है। हालांकि कुछ कर्मचारियों का कहना है कि कि आखिर पांच दिन तक विशेष अलर्ट रहने से क्या होगा।
कश्मीर पंडित संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय टिक्कू का कहना है कि प्रशासन ने टारगेट किलिंग को रोकने की रणनीति के तहत लोगों को घर में रहने को कहा है। इसके अलावा सुरक्षा बलों के पास इनपुट भी हो सकता है, जिस कारण एक्ट्रा सतर्कता बरती जा रही है।
ये भी पढ़े : कश्मीर से नहीं निकाले जाएंगे हिंदू, सुरक्षा के होंगे पुख्ता बंदोबस्त : अमित शाह
सुरक्षा बलों के मुताबिक आतंकी साफ्ट टारगेट को स्थानीय हैंडलरों से मिले बिना निशाना नहीं बना सकते हैं। आतंकियों को इस तरह के लोगों के घर से बाहर निकलने से लेकर उनके सभी मूवमेंट की जानकारी होती है। सुरक्षा बलों के सूत्रों का कहना है कि घाटी के करीब सभी जिलों में ऐसे हैंडलर सक्रिय हैं। इनका पता लगाकर इन्हें जड़ से ही खत्म की योजना बनाई जा रही है। श्रीनगर में पुलिसकर्मी को ठीक उस समय निशाना बनाया गया जब वह बेटी को ट्यूशन के छोड़ने जाते हुए सीसीटीवी की रेंज से बाहर हो गए।
ये भी पढ़े : कश्मीर में टारगेट किलिंग से दहशत, 1990 के हालात बनते देख लगातार घाटी छोड़ रहे लोग
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Lok Sabha: आवास और शहरी मामलों पर स्थायी समिति ने 10 दिसंबर…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण की मार झेल रहे राष्ट्रीय राजधानी और…
स्वामी रामभद्राचार्य ने मोहन भागवत के बयान पर जताई नाराजगी India News (इंडिया न्यूज), Chitrakoot:जगद्गुरु…
India News (इंडिया न्यूज), Jagdeep Dhankhar:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को महिला पत्रकार वेलफेयर ट्रस्ट…
Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की शीर्ष…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के अलवर के सबसे बड़े बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय…