टाटा ग्रुप (Tata Group) ने मार्च 2024 तक अपनी एयरलाइंस विस्तारा (Vistara) और एयर इंडिया (Air India) के विलय की घोषणा कर दी है. इसके तहत विस्तार का एयर इंडिया के साथ विलय होगा. इस सौदे के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. टाटा समूह ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि प्रस्तावित सौदा मार्च, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है जो नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है.
विस्तार में टाटा समूह की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, बाकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) के पास है. एसआईए ने एक बयान में कहा कि विस्तार और एयर इंडिया का विलय होगा. इस विलय सौदे के तहत एसआईए एयर इंडिया में 2,058.5 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी.’ सिंगापुर एयरलाइंस ने कहा कि वह इस निवेश का वित्तपोषण आंतरिक नकदी संसाधनों से करेगी.
एसआईए और टाटा संस जरूरत होने पर वृद्धि और परिचालन को गति देने के लिये वित्त वर्ष 2022-23 और वित्त वर्ष 2023-24 में अतिरिक्त पूंजी डालने पर भी सहमत हुए हैं. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया को वैश्विक स्तर की एयरलाइन कंपनी बनाने की दिशा में विस्तार और एयर इंडिया का विलय मील का पत्थर साबित होगा.
India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का लोगों को अभी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में 1 आश्रम के 89…
Today Rashifal of 22 December 2024: 22 दिसंबर 2024 का दिन राशियों के लिए मिश्रित…
India News (इंडिया न्यूज),Electricity Privatization UP: पूर्वांचल और दक्षिणांचल को PPP मॉडल पर देने का…
India News (इंडिया न्यूज),Ratnesh Sada On Tejashwi Yadav: बिहार के कैमुर पहुंचे मद्य निषेध मंत्री…
India News (इंडिया न्यूज़),Gwalior Boy Drone Invention: MP के ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 1…