इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Tata Sky New Name: टाटा स्काई कंपनी के नाम से आज हर कोई परिचित है। लेकिन अब आपको बता दें यह नाम बदल गया है, जी हां, हम DTH की 15 साल पुरानी कंपनी टाटा स्काई की ही बात कर रहे है, जिसका स्लोगन भी अपने हर जगह पड़ा होगा नहीं तो कही न कही सुना ज़रूर होगा – इसको लगा डाला तो लाइफ जिंगा लाला! असली बात यह है कि, DTH कंपनी ने सालों बाद अपने ब्रांड नाम को चेंज करने का फैसला किया है और अपने नाम में से ‘स्काई’ शब्द को हटा दिया है। (What is Tata Sky called?) अब कंपनी का नया नाम टाटा प्ले (Tata play) होगा।
आपको बता दें कि वर्तमान में टाटा स्काई के 19 million से अधिक एक्टिव कस्टमर्स हैं। कंपनी अब DTH service के अलावा fiber-to-home broadband और बिंज में भी कारोबार कर रही है। बता दें कि टाटा प्ले Binge पर 14 प्रमुख ओटीटी ऐप शामिल हैं। (Tata Sky New Name)
कंपनी के CEO Harit Nagpal ने बताया, ”हमने शुरुआत में डीटीएच कंपनी के तौर पर शुरुआत की थी, लेकिन अब हम कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बन गए हैं। क्योकि अब ग्राहकों की जरूरतें टाइम के साथ बदल रही थीं और वे OTT प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेंट का उपभोग कर रहे थे। हम एक मंच बनाना चाहते थे और उन्हें एक integrated experience कराना चाहते थे। इसलिए, हमने बिंज लॉन्च किया। और हम साथ ही एक विशिष्ट ब्रॉडबैंड बिजनेस भी कर रहे हैं।” (What’s new in Tata Sky?)
सीईओ ने यह भी कहा कि जहां DTH उनका सबसे तेजी से बढ़ने वाला व्यपार है और यह हमारा सबसे बड़ा व्यापार बना रहेगा, वहीं OTT भी बड़ा होने वाला है, और इस प्रकार यह एक ब्रांड पहचान का समय है जो DTH बिज़नेस से अलग है।
Tata Sky New Name
Also Read : Flipkart Electronics Sale आज से शुरू, इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…