इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Tata Sons bids to acquire Air India: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए टाटा संस ने बोली लगाई है। इस संबंध ने डिपार्टमेंट आॅफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट ने जानकारी दी कि एयर इंडिया अधिग्रहण संबंधी रुचि पत्र मिल गया है। इसी के साथ ये प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है।
सोमवार को समय सीमा समाप्त होने से पहले टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने रुचि पत्र जमा किया। हालांकि, अभ यह पता साफ नहीं है कि टाटा ने अकेले या अन्य के साथ मिलकर बोली लगाई है। इससे पहले खबर आई थी कि एअर इंडिया के अधिग्रहण से संबंधित प्रक्रिया कुछ ही हफ्तों में शुरू हो जाएगा। सरकार ऋण-ग्रस्त एयरलाइन के निजीकरण के लिए एक प्रस्ताव (आरएफपी) के लिए अनुरोध करेगी। वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग अगले सप्ताह तक अंतिम दावेदारों को आरएफपी जारी कर सकता है।
जानना जरूरी है कि नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले महीने कहा था कि 2019-20 (अप्रैल-मार्च) के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया का कुल कर्ज 38,366.39 करोड़ रुपए है। वित्त वर्ष 2020 में एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड नामक विशेष प्रयोजन वाहन के लिए 22,064 करोड़ रुपए के ऋण के हस्तांतरण के बाद कुल ऋण 38,366.39 करोड़ रुपए हैं।
सरकार ने Air India में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचन है, इसके लिए बोलियां आमंत्रित की हुई थी, जिसका आज अंतिम दिन था। इस समय एयर इंडिया पर 60,074 करोड़ का कर्ज है लेकिन अधिग्रहण के बाद खरीदार को 23,286.5 करोड़ रुपये ही चुकाने होंगे।
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…