India News ( इंडिया न्यूज़ ) Teacher kidnapped : कर्नाटक के हसन जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें एक 23 साल की स्कूल शिक्षक को शादी के प्रस्ताव से इनकार करने पर गुरुवार सुबह तीन लोगों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। दिल दहला देने वाली यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। जो अब तेजी से वायरल भी हो रही है। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एसयूवी धीरे-धीरे अर्पिता के पास आ रही है, फिर एसयूवी से तीन लोग बाहर निकलते और अर्पिता को जबरन पकड़कर गाड़ी में डालते नजर आ रहे हैं। घटना दिन की बतायी जा रही है। इस घटना ने व्यापक चिंता पैदा कर दी है, जिससे स्थानीय अधिकारियों को जांच शुरू करनी पड़ी है।
पुलिस ने अर्पिता की अपहरण की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस अधिकारी मोहम्मद सुजीता ने कथित तौर पर बताया, “परिवार ने आरोप लगाया है कि अपहरण के पीछे रामू का हाथ है। अर्पिता के परिवारों ने कथित तौर पर कहा कि रामू ने 15 दिन पहले उससे शादी करने की इच्छा व्यक्त की थी। अर्पिता आराधना स्कूल में शिक्षिका है और हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि छुट्टी होने पर वह घर से बाहर क्यों आई थी।
ये भी पढ़ें –
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…