India News (इंडिया न्यूज़), JSSC Jharkhand Teachers Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने राज्य में पीआरटी, टीजीटी शिक्षकों के खाली पदों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने का बेहतरीन अवसर है। अगर आप शिक्षक भर्ती की सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू कर दी गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2023 तक है।

पदों का विवरण
  • झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए कुल पदों में से 12868 पद सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) के लिए आरक्षित किए गए हैं। इनमें पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के लिए 5469 पद हैं, जबकि छठवीं से आठवीं के लिए 7399 पद हैं।
  • गैर पारा शिक्षकों के 13,133 पदों में से पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के लिए 5531 पद हैं, जबकि छठवीं से आठवीं के लिए 7602 पद हैं।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 50 रुपये का शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा।

झारखंड शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि प्रत्येक श्रेणी के लिए आयु सीमा अलग-अलग है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- jssc.nic.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद ‘एप्लिकेशन लिंक’ पर क्लिक करें।
  • फिर JTPTCCE-2023 ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
  • क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • अब फॉर्म भरें।
  • फिर आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।

यह भी पढ़ें: भारतीय डाक विभाग में जॉब की भरमार, अभी करें अप्लाई