India News(इंडिया न्यूज), Team India meets PM Modi: टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियंस का खिताब हासिल कर अपने देश में प्रवेश ले लिया है। आज 11 बजे पीएम मोदी से टीम इंडिया मुलाकात करने वाली है। आपको बता दें कि इस जीत के बाद पीएम मोदी ने सभी को डिजिटल माध्यम से बधाईयां दी थी। आइए इस खबर में हम आपको देते हैं इससे जुड़ी लाइव अपडेट्स।
आज शाम टीम रवाना होगी मुंबई
पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद टीम के गुरुवार को शाम 4 बजे मुंबई के लिए रवाना होने की उम्मीद है। इसके बाद टीम एक ओपन बस रोड शो में हिस्सा लेगी, जिसके बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह होगा।
पीएम से मिली टीम इंडिया
भारतीय टीम इस समय दिल्ली में पीएम आवास पर है. जहां टीम ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. पीएम ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने की बधाई दी. सभी खिलाड़ी आज कुछ ही देर में पीएम के साथ लंच करेंगे. जिसके बाद सभी खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ मुंबई के लिए रवाना होंगे. जहां सभी खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ रोड शो करेंगे. ऐसा ही रोड शो 2007 में देखने को मिला था जब एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इस बार भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे थे.