3rd T20
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 6:30 बजे होगा। इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है।
3 मैचों की सीरीज में भारत पहले ही 2 मैच जीतकर सीरिज अपने नाम कर चुका है। नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भी जीत दर्ज कर उसके खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप करने उतरेगी। हालांकि भारत न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लेगा, क्योंकि न्यूजीलैंड टीम को मजबूत वापसी के लिए जाना जाता है और उसने कई बार हारने वाले मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड की टीम सम्मान बचाने के लिए पूरी कोशिश करेगी।
भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल और रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में है। रोहित ने जहां दो मैचों में 103, जबकि राहुल ने 80 रन बनाए हैं। बॉलिंग में रविचंद्रन आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल और हर्षल पटेल अच्छे दिख रहे हैं। खास बात यह है कि बतौर पूर्णकालिक टी20 कप्तान रोहित की यह पहली शृंखला है जिसमें उन्होंने पहले दोनों टॉस जीते।
इससे हालात का फायदा उठाने में मदद मिली और गेंदबाजों तथा बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा। रोहित ने ईडन गार्डन पर ही वनडे क्रिकेट में 264 रन बनाए थे और यहीं पर कप्तान के तौर पर पहली शृंखला 3-0 से जीतना उनके लिए सोने पे सुहागा होगा। इससे पहले जयपुर और रांची में जीतने के बाद भारतीय टीम शृंखला अपने नाम कर चुकी है लेकिन क्लीन स्वीप करने के लिए ईडन गार्डन से बेहतर जगह नहीं हो सकती।
Delhi Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के रोहिणी में 'परिवर्तन रैली'…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का असर लगातार बना…
India News (इंडिया न्यूज़),New Voters Increased: राजस्थान में मतदाता संख्या और मतदान केंद्रों में उल्लेखनीय…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आज 11वां अखाड़ा प्रवेश करेगा। सुबह 10…
Kidney Transplant: इंसान के शरीर में दो किडनी होती हैं। इसका काम खून को साफ…
जब भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने खुद को स्थापित किया, तो मौसम विभाग इसके…