डिजिटल डेस्क: (नई दिल्ली ) : आज के समय मे लगभग सभी लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से परिचित है. भारत समेत अन्य देशों को मिला कर इसके करोड़ों में उपभोक्ता है. फेसबुक मनोरंजन के साथ साथ जानकारी का भी एक बढिया सोर्स है. लेकिन आज हम आपको इसके बारे मे कुछ ऐसा बताने जा रहे है जो आपने कभी न कभी तो सोचा ही होगा. दरअसल आज हम आपको बताने जा रहे है कि यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जा रही है तो उसके फेसबुक अकाउंट का क्या होगा या इसका प्रयोग क्या कोई और कर सकता है. इसको लेकर भी फेसबुक में रुल है जिसमे उस एकाउंट ऑनर को दो विकल्प दिए जाते है. पहला कि उस व्यक्ति की आईडी को और उसपर अपलोड पोस्ट को डिलिट कर दिया जाता है. लेकिन कुछ मामलो में उसे बतौर मेमोरियल रखा जाता है. जिसे कि उसके जानने वाले में से कोई और चला सकता है.
इसको लेकर अकाउंट में कुछ सेटिंग कर सकते हैं. इसके लिए जो स्टेप आपको फॉलो करने वो हम बताने जा रहे हैं.यदि आप चाहते है कि व्यक्ति के मृत्यु के बाद उसका अकाउंट डिएक्टिवेट ना हो तो इसके लिए
सबसे पहले आपको सेटिंग के ऑप्शन में जाना है जहा पर प्रइवेसी के विकल्प को चुनना होता है. फिर एक्सेस एंड कंट्रोल पर जाना होता है. फिर Memorialisation settings पर जाएं. Choose Legacy Contacts सेलेक्ट करें. जिसमे आप उसका नाम फुलफिल कर सकते है जो कि उस अकाउंट का ऑनर बने. जिससे कि वो अकाउंट जिएक्टिवेट ना हो.
हालांकि कई लोग चाहते है कि उनके निधन के बाद से उनका अकाउंट डिलिट हो जाए उसके लिए भी मेटा का फेसबुक सुविधा देता है. इसके लिए भी कुछ स्टेप फॉलो करने होते है. दरअसल फेसबुक को व्यक्ति के मौत की जानकारी देनी होती है जिसकी समीक्षा करने को बाद से फेसबुक मृतक व्यक्ति का अकाउंट डिलिट कर देता है साथ ही सारे पोस्ट को भी डिलिट कर दिया जाता है. इसके साथ ही किसी प्रकार की कोई पोस्ट या कोई मृतक व्यक्ति संबंधित अकाउंट नही रह जाता. गौरतलब है कि काफी सारे लोगों का फेसबुक अकाउंट मेमोरी के तौर पर डिलिट नही किया जाता है. ऐसे लोगो का एफबी अकाउंट दूसरे लोग मैनेज करते हैं.
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…