इंडिया न्यूज, Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किशोर ने एक वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी। वारदात सैरपुर थानाक्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि 13 साल के किशोर ने पिता के अपमान का बदला लेने के लिए स्कूल के टॉयलेट में वारदात को अंजाम दिया।
स्कूल में पानी की टंकी में डाल दिया था शव
पुलिस ने अनुसार आरोपी ने बच्ची हत्या करने के बाद उसे स्कूल में ही पानी की टंकी में डाल दिया था। उसने बच्ची के पैर में ईंट बांध दी थी ताकि उसका शव ऊपर न सके। शव बरामद हुआ तो बच्ची के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। पोस्टमार्टम के बाद जांच में सामने आया कि 13 साल के किशोर ने बच्ची की हत्या की है।
बच्ची के पैर में ईंट बांध दी थी
सैरपुर थानांतर्गत जुगौर गांव निवासी सुशील पाण्डेय की बेटी घर से लापता हो गई थी। सुशील ने पुलिस से इस संबंध में शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश में सर्च आपरेशन शुरू किया। इस बीच पता चला कि दो लड़के बच्ची को अपने साथ स्कूल की तरफ लेकर गए थे। इसी आधार पर पुलिस ने स्कूल में तलाशी की तो वहां टॉयलेट में पानी की टंकी में बच्ची का शव मिला।
नशे का आदि है आरोपी, पिता के अपमान का बदला लिया
डीसीपी नार्थ जोन एस चिनाप्पा ने बताया कि हत्यारा किशोर नशे का आदि है और वह अक्सर लोगों को भी परेशान करता है। उसकी कई बार उसके घर वालों से भी शिकायत की गई थी। उन्होंने बताया कि केस दर्ज लिया गया है। उन्होंने कहा कि किशोर ने पिता के अपमान का बदला लेने के मकसद से लिए बच्ची की हत्या की। उससे पूछताछ जारी है। बदला किस बात का लिया यह अब तक पता नहीं चला है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : जम्मू और कश्मीर में सीमा पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने खदेड़ा
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube