पटना। बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) शराबियों पर भड़क गए। उन्होंने शराब पीने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई अगर हमको शराब पीते दिख गया तो उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर जेल में डाल देंगे। दरअसल, मीडिया के बातचीत के दौरान तेजप्रताप यादव से बिहार में हुए शराब कांड को लेकर सवाल किया गया। जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा”शराब पीकर मरने वोलों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाना चाहिए। इसके खिलाफ हम आंदोलन छेड़ेंगे। कोई अगर हमको शराब पीते दिख गया तो उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर जेल में डाल देंगे”।
बीते दिनों जहरीली शराब के सेवन से 70 से ज्यादा लोगों ने गवाई जान
गौरतलब है कि बिहार में बीते दिनों जहरीली शराब पीने से 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। यह बिहार में जहरीली शराब के सेवन से मरने की सबसे बड़ी घटना थी। एक साथ 70 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद बिहार सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े होने शुरू हो गए। यहां आपको बताते चलें कि बिहार में सरकार की ओर से पूर्ण शराबबंदी है। इसके बावजूद स्थानीय लोग छिपकर इसका सेवन करते हैं। यहां तक की लोग कच्चे शराब का भी अवैध रूप से निर्माण करते हैं।
स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस की मदद से यह सब संभव हो पाता है। यही कारण है कि एक साथ इतने लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। लोगों ने इस घटना का जिम्मेदार सरकार को माना है। पीड़ित परिवारों ने मुवावजे की मांग की। विपक्ष की ओर से भी सरकार को पीड़ितों को मुआवजा देने की बात को बिहार विधानसभा में उठाया गया। लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने शराब से जान गवाने वालों को मुआवजा देने से साफ इनकार किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जब बिहार में शराबबंदी है इसके बावजूद लोग इसका सेवन क्यों करते हैं।