India news (इंडिया न्यूज़)Tejashwi Yadav: देश में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों के नेता केंद्र सरकार पर लागातार हमला बोल रहे है। इसी बीच शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री लोकतंत्र को खत्म करना चाहते है। बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय संभाल रहे तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया है कि बिहार के दरभंगा जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की बात की और अभी तक तैयार नहीं हो पाया है। तेजस्वी ने कहा, प्रधानमंत्री द्वारा दरभंगा में एम्स का उल्लेख करना सरासर झूठ है। जिसका निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है । तेजस्वी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एम्स दरभंगा के लिए पहल की थी। और राष्ट्रीय राजमार्ग से कुछ किलोमीटर की दूरी पर जमीन भी आवंटित किया था। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मैने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ टेलिफोन पर बातचीत में केंद्र के रुख में बदलाव पर निराशा लगी। इस संबंध में उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने भाषण में एम्स को स्थापित करने की बात कही थी जो अभी तक बनकर तैयार नहीं हो पाई है।
पीएम पर लगाया लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप
तेजस्वी यादव ने कहा सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री को लोगों की जरुरतों को कोई चिंता नहीं है। उनके लिए केलव एक चीज मायने है, वह है चुनाव जीतना और सरकार में रहना।वह लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास करना चाहते है। और राजा बनना चाहते है। उन्होंने आगे कहा आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार होने वाली है। बिहार इसका शुरुआत कर चुका है। नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव आपस में इसीलिए हाथ मिलाया है। बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार एनडीए से नाता तोड़कर पिछले साल तेजस्वी यादव के साथ सरकार बना लिए थे। जीसमें नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने थे।
यह भी पढ़े
India News UP(इंडिया न्यूज़), Sambhal Violence: यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा…
COP 29 Conference: भारत ने इस समझौते को अस्वीकार करते हुए इसे "ऑप्टिकल इल्यूजन" करार…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly Bridge Accident: अधूरे पुल से कार गिरने के मामले में पहली…
India News (इंडिया न्यूज़) Uttarakhand became DGP: उत्तराखंड सरकार ने आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को…
Sambhal Violence: संभल में हुई इस हिंसा में तीन मुस्लिमों की मौत हो गई है।…
India News HP(इंडिया न्यूज़), Congress Splits over EVM Issue : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास…