India News (इंडिया न्यूज), Telangana CM swearing: कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने सीएम पद की शपथ दिलाई। वहीं, कांग्रेस के नेता भट्टी विक्रमार्क ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
वहीं इसके अलावा राज्य में उत्तम कुमार रेड्डी, सी दामोदर राजनरसिम्हा, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी और डी. श्रीधर बाबू ने तेलंगाना मंत्री के रूप में शपथ ली है। राज्य के सभी मंत्रियों को राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने उन्हें पद की शपथ दिलाई है।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एक लाख लोग हो सकते हैं शामिल
बता दे कि तेलंगाना में सीएम पद के लिए शपथ दिलानेे के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हैदराबाद के एक होटल में पहुंचे चुके हैं। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 1 बजे हैदराबाद के विशाल एलबी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान करीब एक लाख लोगों के स्टेडियम में आने की बात कही जा रही है। दरअसल, रेवंत रेड्डी ने लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खुला निमंत्रण दिया है।
यह भी पढ़ेंः-
- Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 की सफलता पर बोले PM मोदी, ‘प्रौद्योगिकी की एक और उपलब्धि’
- Petrol Diesel Price: 7 दिसंबर का पेट्रोल-डीजल का रेट जारी, यहां जानें देशभर के तेल का भाव