देश

Telangana CM: तेलंगाना कांग्रेस में बगावत? रेवंत रेड्डी के नाम पर लगी थी मुहर

India News(इंडिया न्यूज), Telangana CM: तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के चहरे को लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है। हालांकि सोमवार को कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख ए रेवंत रेड्डी और एक डिप्टी सीएम सहित अन्य मंत्रियों के सीएम पद की शपथ लेने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अंत समय में शपथ ग्रहण समारोह को रद्द करना पड़ा।

खबरों के मुताबिक, प्रदेश में सीएम पद के चहरे के लिए रेवंत रेड्डी का नाम सामने आने के बाद पार्टी के 64 विधायकों के बीच सहमती नहीं बन पाई है। पार्टी के सुत्रों ने बताया कि मल्लू भट्टी विक्रमार्क, उत्तम कुमार रेड्डी, श्रीधर बाबू और कोमाटिरेड्डी बंधुओं ने सीएम के रूप में रेवंत का विरोध किया।

आज होंगा सीएम पद पर फैसला

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में चर्चा के बाद मंगलवार को फैसले की घोषणा होने की उम्मीद है। सीएम पद के चहरे पर चर्चा करने के लिए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और तेलंगाना के एआईसीसी प्रभारी माणिकराव ठाकरे सहित एआईसीसी पर्यवेक्षकों ने पार्टी आलाकमान दिल्ली पहुंचेगे।

बहुमत ने रेवंत का समर्थन किया

बता दें कि सीएम उम्मीदवार रेवंत को कुछ वरिष्ठ नेताओं के विरोध करने के बाद मामले को दिल्ली अलाकमान के पास पहुंचाया गया है। कांग्रेस आलाकमान की बैठक के दौरान एक सर्वसम्मत प्रस्ताव के बाद खड़गे को सीएम तय करने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके बाद 64 विधायकों की व्यक्तिगत राय हैदराबाद के उपनगर गाचीबोवली के एक निजी होटल में एकत्र की होंगे। सूत्रों ने कहा कि जहां कुछ विधायकों ने भट्टी, उत्तम कुमार रेड्डी और श्रीधर बाबू को संभावित सीएम के रूप में सुझाया, वहीं बहुमत ने रेवंत का समर्थन किया।

ये भी पढ़े-

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts