India News(इंडिया न्यूज),Telangana Congress List: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अब कुछ समय ही शेष रह गया है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने मानों विगुल सा फूंक दिया है। वहीं चुनाव के तारीख को देखते हुए कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर 9 नवंबर यानी गुरुवार को पांच उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी।
जानिए इस सूची में किसको मिला टिकट
इसके साथ ही बता दें कि, कांग्रेस ने पटानचेरु से मौजूदा विधायक एन मधु मुदिराज की जगह कट्टा श्रीनिवास गौड़ को टिकट दिया है। चारमीनार से मोहम्मद मुजीबल्ला शरीफ को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा मीरयालागुडा से बथुला लक्ष्मण रेड्डी, सूर्यापेट से राम रेड्डी दामोदर रेड्डी और तुंगातुरती से मंदुला सैमुअल को उम्मीदवार बनाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, इस सूची के साथ ही कांग्रेस ने तेलंगाना की 118 सीटों में पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। उसने एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लिए छोड़ी है।
जानिए कुछ चुनावी तथ्य
जानकारी के लिए बता दें कि, राज्य की 119 विधानसभा सीट के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होनी है। वहीं वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। जिसको लेकर लगातार राजनीतिक पार्टियों में भीड़ंत देखने को मिल रही है। वहीं अब बातत अगर पिछले चुनाव की करें तो तेलंगाना के 2018 के विधानसभा चुनाव में केसीआर (KCR) की टीआरएस (मौजूदा भारत राष्ट्र समिति) ने 119 में से 88 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने 19 सीटें जीती थी। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (AIMIM) को सात सीटें मिली थी।
ये भी पढ़े
- Mahua Moitra Case: आचार समिति के फैसले पर आया महुआ मोइत्रा का बयान, जानें क्या कहा
- Rajasthan Election 2203: बागियों को मनाने का आखिरी दिन, क्या BJP करेगी खेला या कांग्रेस बनेगी गेम चेंजर?