India News ( इंडिया न्यूज़ ), Telangana Election 2023: तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। चुनाव को लेकर लगातार केंद्रीय नेता प्रदेश दौरे पर लगे हैं। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तेलंगाना के जनगांव पुहंचें। जहां उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने केसीआर, कांग्रेस और असदुद्दीन की पार्टी पर जमकर हमला किया है। साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता के बीच बड़ा एलान भी किया है।
- फ्री में अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करवाएगी
- तेलंगाना में 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर देगी
तुष्टीकरण की राजनीति
अमित शाह ने तीनों पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि ये तीनों पार्टियां परिवारवाद करती है। साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि भाजपा अगर सत्ता में आती है तो तेलंगाना में 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर देगी। साथ ही यहां के लोगों को फ्री में अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करवाएगी।
शाह ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए मुस्लिम आरक्षण दिया गया है। इसके अलावा शाह ने केसीआर सरकार (भारत राष्ट्र समिति) पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार के व्याप्त भ्रष्टाचार के सभी सौदे की जांच की जाएगी। वहीं यहां जिसने भी भ्रष्टाचार किया है, उन सब को जेल भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने केसीआर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके विधायक केवल भूमि पर कब्जा करने का काम करते हैं।
पीएम मोदी की लीडरशिप
वहीं शाह ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी की लीडरशिप में हमारा देश तेजी से आगे बढ़ा है। नए संसद भवन के निर्माण के साथ गुलामी की निशानी से भी मुक्ति मिली है। बता दें कि 119 सीटों पर 30 नवंबर को Telangana Election 2023 होना है। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित की जाएगी।
Also Read:
- Rajasthan Election 2023: अनूपगढ़ दौरे पर खड़गे, पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना
- World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त फील्डिंग पर R Madhavan ने किया ट्वीट, लोगों ने कही ये बात
- PM Modi in Rajasthan: विपक्षी गठबंधन पर जमकर बरसे पीएम मोदी, नीतीश कुमार की टिप्पणी को बताया महिलाओं का अपमान