देश

Telangana Election 2023: तेलंगाना में BRS को लगा बड़ा झटका, ये दो बड़े नेता कांग्रेस में हुए शामिल; जानें क्या है खरगे का प्लान

India News(इंडिया न्यूज), Telangana Election 2023: तेलंगाना में कांग्रेस ने सत्ता धारी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) को बड़ा झटका दिया है। गुरुवार (28 सितंबर) को BRS नेता मयनामपल्ली हनुमंत राव और वेमुला वीरेशम कांग्रेस में शामिल हो गए। दोनो नेताओं ने  दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्तिथि में सदस्यता ली। भारत राष्ट्र समिति (BRS) को ये झटका उस वक्त लगा जब राज्य में विधानसभा चुनावों को कुछ ही महीने बाकी है।

वहीं हनुमंत राव के अलावा उनके बेटे ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। ऐसे में पार्टी को तीन प्रमुख नेताओं का झटका झेलना पड़ा है। बता दें कि राव मल्काजगिरी से मौजूदा विधायक हैं, वहीं वीरेशम पूर्व विधायक हैं। नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के दौरान तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी भी राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे के साथ मौजूद थी।

कांग्रेस को चला दाव

गौरतलब है कि तेलंगाना में इसी साल के अंत तक विधासभा होने है। कांग्रेस का इस वक्त पूरी तरह तेलंगाना फोकस है। इसी लिए पार्टी इस वक्त पूरे दाम खाम के साथ अपने प्रचार अभियान पर काम कर रही है। इसी सिलसिले में हाल ही में कांग्रेस ने तेलंगाना में एक भारी रेली का आयोजन किया था। इस रेली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद शामिल हुई थी। इस दौैरान कांग्रेस ने प्रदेश के लोगों के सामने अपनी 6 गारंटियों को भी रखा था।

बेटे को टिकट ना देने के लिए नाराज थे हनुमंत राव

बता दें कि  हनुमंत राव ने पार्टी छोड़ने को लेकर पहले ही संकेत दे दिए थे। 22 सितंबर की रात को BRS  से अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हनुमंत राव की इच्छा थी  कि बीआरएस नेतृत्व उनके बेटे रोहित को मेडक विधानसभा सीट से मैदान में उतारे। वहीं पार्टी ने उनकी बात नहीं सुनी, जिसके बाद हनुमंत राव ने पार्टी के निर्णय लेने के लिए वित्त मंत्री टी हरीश राव को दोषी ठहराया और उनके खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़े-

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago