Telangana Election 2023: मुस्लिम मतदाताओं के हाथ में सत्ता की चाबी, जानें कांग्रेस, बीआरएस और AIMIM को कितना समर्थन

India News(इंडिया न्यूज), Telangana Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है। जिसे लेकर सारी पार्टियां तैयारी तेज कर दी है। जनता को रिझाने के लिए केंद्रीय नेता लगातार प्रदेश दौरे पर हैं। एक ही दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एआईएआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी के साथ बीआरएस पार्टी के नेता भी चुनावी रैली करने में जुटे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि किसकी मेहनत सफल होगी और कौन जनता का दिल जितेगा।

  • 19 सीटों में से 60 सीटों की जरुरत
  • 40 विधानसभा सीटों पर मुसलमान वोटर का दबदबा

2014 के बाद बदला समीकरण

बता दें कि तेलंगाना में सत्ता हासिल करने के लिए 119 सीटों में से 60 सीटों की जरुरत है। वहीं 40 विधानसभा सीट ऐसे हैं जहां का भविष्य पूरी तरह से मुसलमान वोटर के हाथों में हैं। इसका मतलब यह है कि सत्ता में आने के लिए मुसलिम वोटरों का समर्थन बेहद जरुरी है। अब सवाल यह है कि Telangana Election 2023 में मुसलमान वोटर किसका साथ देंगे। आपको बता दें कि प्रदेश में कुल 12.7 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं।

यह वोटर 2014 से पहले परंपरागत तौर पर कांग्रेस को अपना समर्थन देते थें। लेकिन तेलंगाना के गठन के बाद यह वोटरों का रिझान केसीआर की पार्टी की ओर होने लगा। केसीआर ने तेलंगाना में मुसलमानों के लिए आरक्षण और मौलानाओं को वेतन समेत ऐसी कई योजनाएं लाया, जिससे की मुस्लिम मतदाता का रिझान केसीआर की ओर हो गया। पिछले दो विधानसभा और लोकसभा चुनाव को दौरान मुस्लिम मतदाताओं ने बीआरएस को समर्थन जताया है। वहीं Telangana Election 2023 से पहले मुस्लिम वोटर दो भागों में बटे नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों कांग्रेस का तो कुछ ने बीआरएस के पक्ष में नजर आ रहे हैं।

मुस्लिम बाहुल्य इलाका

आकंड़ो के मुताबिक तेलंगाना की 29 सीटों पर 15 फीसदी से अधिक मुस्लिम वोटर हैं। वहीं हैदराबाद की सात सीटों पर मुस्लिम जनसंख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा है। इन मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में एआईएआईएम (असुद्दीन ओवैसी की पार्टी ) का बोल बाला है। इस बार एआईएआईएम केवल 9 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। जिसका मतलब यह है कि बाकि सीटों पर बीआरएस की फाइट होने वाली है।

अगर इन सीटों पर मुस्लिम वोटर अपना समर्थन बीआरएस को देते हैं तो केसीआर सरकार का रास्ता थोड़ा आसान हो जाएगा। बता दें कि तेलंगाना के डिप्टी सीएम महमूद अली ने दावा किया है कि 2014 के बाद प्रदेश में मुसलमानों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। इस दौरान सांप्रदायिक हिंसा या दंगों की कोई घटना नहीं हुई है। बता दें कि Telangana Election 2023 के नतीजे 3 दिसंबर को बाकी अन्य चुनावी राज्यों के नतीजे के साथ घोषित किए जाएंगे।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

दिल्ली में फ्लाईओवर के बीच फांसी लगाकर खुद को उतारा मौत के घाट, देखते रह गए लोग

India News (इंडिया न्यूज)Delhi News:  दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित फ्लाईओवर के बीचों-बीच बिजली…

19 minutes ago

Google पर क्या सर्च करती हैं शादीशुदा महिलाएं, रिसर्च में बड़ा खुलासा, जान आ जाएगी शर्म

India News (इंडिया न्यूज),Google Search:'Google से पूछ भाई...', कोई भी जानकारी चाहिए हमें तुरंत गूगल…

25 minutes ago

संभल में शिव मंदिर के बाद मिला राधा-कृष्ण का मंदिर, श्रृद्धालुओं ने शुरू करवाई कुएं की खुदाई

  India News (इंडिया न्यूज),Sambhal Radha Krishna Mandir: उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों…

29 minutes ago

‘रिहाई नहीं हुई तो…’, नरेश मीणा को लेकर आंदोलन की चेतावनी, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम

India News (इंडिया न्यूज) Deoli-uniyara slapping incident: देशभर में चर्चित हुए टोंक जिले के देवली-उनियारा…

33 minutes ago