India News(इंडिया न्यूज), Telangana Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है। जिसे लेकर सारी पार्टियां तैयारी तेज कर दी है। जनता को रिझाने के लिए केंद्रीय नेता लगातार प्रदेश दौरे पर हैं। एक ही दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एआईएआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी के साथ बीआरएस पार्टी के नेता भी चुनावी रैली करने में जुटे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि किसकी मेहनत सफल होगी और कौन जनता का दिल जितेगा।
बता दें कि तेलंगाना में सत्ता हासिल करने के लिए 119 सीटों में से 60 सीटों की जरुरत है। वहीं 40 विधानसभा सीट ऐसे हैं जहां का भविष्य पूरी तरह से मुसलमान वोटर के हाथों में हैं। इसका मतलब यह है कि सत्ता में आने के लिए मुसलिम वोटरों का समर्थन बेहद जरुरी है। अब सवाल यह है कि Telangana Election 2023 में मुसलमान वोटर किसका साथ देंगे। आपको बता दें कि प्रदेश में कुल 12.7 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं।
यह वोटर 2014 से पहले परंपरागत तौर पर कांग्रेस को अपना समर्थन देते थें। लेकिन तेलंगाना के गठन के बाद यह वोटरों का रिझान केसीआर की पार्टी की ओर होने लगा। केसीआर ने तेलंगाना में मुसलमानों के लिए आरक्षण और मौलानाओं को वेतन समेत ऐसी कई योजनाएं लाया, जिससे की मुस्लिम मतदाता का रिझान केसीआर की ओर हो गया। पिछले दो विधानसभा और लोकसभा चुनाव को दौरान मुस्लिम मतदाताओं ने बीआरएस को समर्थन जताया है। वहीं Telangana Election 2023 से पहले मुस्लिम वोटर दो भागों में बटे नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों कांग्रेस का तो कुछ ने बीआरएस के पक्ष में नजर आ रहे हैं।
आकंड़ो के मुताबिक तेलंगाना की 29 सीटों पर 15 फीसदी से अधिक मुस्लिम वोटर हैं। वहीं हैदराबाद की सात सीटों पर मुस्लिम जनसंख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा है। इन मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में एआईएआईएम (असुद्दीन ओवैसी की पार्टी ) का बोल बाला है। इस बार एआईएआईएम केवल 9 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। जिसका मतलब यह है कि बाकि सीटों पर बीआरएस की फाइट होने वाली है।
अगर इन सीटों पर मुस्लिम वोटर अपना समर्थन बीआरएस को देते हैं तो केसीआर सरकार का रास्ता थोड़ा आसान हो जाएगा। बता दें कि तेलंगाना के डिप्टी सीएम महमूद अली ने दावा किया है कि 2014 के बाद प्रदेश में मुसलमानों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। इस दौरान सांप्रदायिक हिंसा या दंगों की कोई घटना नहीं हुई है। बता दें कि Telangana Election 2023 के नतीजे 3 दिसंबर को बाकी अन्य चुनावी राज्यों के नतीजे के साथ घोषित किए जाएंगे।
Also Read:
Israel Strikes Damascus: मध्य-पूर्व में इजरायल इस समय 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। साथ…
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…