India News(इंडिया न्यूज), Telangana Election 2023: अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तेलंगाना में उम्मीदवरों की दूसरी सूची जारी की है। जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत 45 लोगों को मैदान में उतारा गया है। बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद शहर के जुबली हिल्स सीट से टिकट दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के सामने सिद्दीपेट सीट से पूजाला हरीकृष्णा को मैदान में उतारा गया है।

  • मोहम्मद अजहरुद्दीन को जुबली हिल्स सीट से उतारा
  • पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली थी 19 सीटें

100 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

बता दें कि तेलंगाना में 119 सीटों पर चुनाव होना है। जिसके लिए कांग्रेस ने अपने 100 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। राज्य की सभी सीटों पर 30 नवंबर को चुनाव होना है। जिसकी गिनती तीन दिसंबर को होगी। बता दें कि तेलंगाना के अलावा अन्य चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है।

पिछला विधानसभा चुनाव

कांग्रेस द्वारा जारी की गयी दूसरी सूची में मोहम्मद अजहरुद्दीन के अलावा के. राजगोपाल रेड्डी को मुनुगोडे, मुरली नाइक को महबूबाबाद और रॉबिन रेड्डी को अंबरपेट से मैदान में उतारा गया है। बता दें कि साल 2018 विधानसभा चुनाव में केसीआर की बीआरएस (तत्कालीन टीआरएस)  को बहुमत मिला था। इस पार्टी ने 119 सीटों में 88 सीटों पर जीत दर्ज की थीष वहीं कांग्रेस केवल 19 सीटों  पर सिमट गई थी। इसके अलावा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सात सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी केवल एक सीट पर सिमट गई थी।

Also Read: