Telangana Election Result 2023: तेलंगाना में बीजेपी ने ओवैसी को पछाड़ा, जानें कैसा रहा प्रदर्शन

India News(इंडिया न्यूज),Telangana Election Result 2023: तेलंगाना में हो रहे मतदान में कई सारे उलटफेर हो रहे है। जिसके बाद से बड़े-बड़े दावे कर रही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी लगातार संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेलंगाना में अपना दायरा बढ़ाती नजर आ रही है। दक्षिणी राज्य में वोटों की गिनती के बीच पार्टी 8 सीटों पर आगे चल रही है। 2018 में, राष्ट्रीय पार्टी ने राज्य में केवल एक सीट जीती थी। भाजपा असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम से भी आगे है, जो हैदराबाद क्षेत्र और उसके आसपास एक राजनीतिक ताकत है। औवेसी की पार्टी छह सीटों पर आगे चल रही है।

कांग्रेस का धमाल

जानकारी के लिए बता दें कि, विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 63 सीटों पर बढ़त के साथ जीतती नजर आ रही है। भारत राष्ट्र समिति 41 सीटों पर आगे है। वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 1 सीट पर आगे चल रही है।

समर्थक मना रहे जश्न

राज्य में कांग्रेस कैडर खुशियां मना रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी आज कार्यकर्ताओं के साथ जश्न में हिस्सा लेने गांधी भवन पहुंचेंगे. वह कोडंगल और कामारेड्डी दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं। बता दें कि, रुझानों में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी के बाद उन्होंने हैदराबाद में एक रोड शो निकाला।

ये दिग्गज चल रहे आगे

बता दें कि, तेलंगाना के सीएम केसीआर गजवेल सीट से आगे चल रहे हैं लेकिन कामारेड्डी सीट पर पीछे चल रहे हैं। वहीं एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन औवेसी चंद्रयानगुट्टा सीट से आगे चल रहे हैं जबकि मीर जुल्फेकार अली चारमीनार सीट से आगे चल रहे हैं।

ये भी पढ़े

 

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts