देश

Telangana Election Result 2023: तेलंगाना में बीजेपा का धमाल, वेंकटरमण ने सीएम केसीआर समेत रेवंत रेड्डी को दी मात

India News(इंडिया न्यूज),Telangana Election Result 2023: तेलंगाना में हो रहे मतगणना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीजेपी ने इस बार तेलंगाना में बाकी पार्टियों को जबरदस्त टक्कर देती हुई नजर आ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, कामारेड्डी विधानसभा सीट पर तेलंगाना के निवर्तमान मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव और कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार रेवंत रेड्डी दोनों को हराकर भाजपा के उम्मीदवार वेंकट रमना रेड्डी ने धमाल मचा दिया है।

कुछ ऐसे थे 2018 चुनाव

2018 में, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के गम्पा गोवर्धन ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मोहम्मद अली शब्बीर पर 2.83% अंतर के साथ सीट जीती। बता दें कि, कामारेड्डी निज़ामाबाद जिले का एक महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र है, जो शहरी और ग्रामीण जनसांख्यिकी के मिश्रण के लिए जाना जाता है। 30 नवंबर 2023 को वोटिंग हुई.
अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।

कांग्रेस का धमाल

जानकारी के लिए बता दें कि, विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 63 सीटों पर बढ़त के साथ जीतती नजर आ रही है। भारत राष्ट्र समिति 41 सीटों पर आगे है। वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 1 सीट पर आगे चल रही है।

समर्थक मना रहे जश्न

राज्य में कांग्रेस कैडर खुशियां मना रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी आज कार्यकर्ताओं के साथ जश्न में हिस्सा लेने गांधी भवन पहुंचेंगे. वह कोडंगल और कामारेड्डी दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं। बता दें कि, रुझानों में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी के बाद उन्होंने हैदराबाद में एक रोड शो निकाला।

ये दिग्गज चल रहे आगे

बता दें कि, तेलंगाना के सीएम केसीआर गजवेल सीट से आगे चल रहे हैं लेकिन कामारेड्डी सीट पर पीछे चल रहे हैं। वहीं एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन औवेसी चंद्रयानगुट्टा सीट से आगे चल रहे हैं जबकि मीर जुल्फेकार अली चारमीनार सीट से आगे चल रहे हैं।

ये भी पढ़े

 

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

43 minutes ago