India News (इंडिया न्यूज),Telangana Assembly Elections 2023: तेलनगांना  चुनाव को कुछ ही समय बाकी है ऐसे में बीजेपी ने महबूबनगर विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने  महबूबनगर विधानसभा क्षेत्र ए.पी. मिथुन कुमार रेड्डी को उम्मीदवार घोषित किया है।


 बता दें कि इससे पहले 22 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। टी राजा सिंह, जिनका पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ ‘निंदनीय’ बयान देने के लिए निलंबन हटा लिया गया था, उसे गोशमहल निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकित किया गया है। वहीं, संजय कुमार पार्टी के पूर्व राज्य प्रमुख और वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव बंदी संजय कुमार करीमनगर से चुनाव लड़ेंगे।

विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट

बता दें कि राज्य में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसका परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। राज्य में इस वक्त BRS की सरकार है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दावा है कि राज्य में इस बार कांग्रेस की सत्ता आ रही है। हालांकि बीजेपी के बड़े नेता भी तेलगांना में प्रचार को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं।

ये भी पढ़े