India News (इंडिया न्यूज), Telangana: तेलंगाना के घाटकेसर में एक इंजीनियरिंग छात्र की सट्टेबाजी ने जान ले ली। छात्र ने जुए में कॉलेज की फीस हारने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह घटना मंगलवार को हुई। मृतक छात्र नलगोंडा जिले का रहने वाला था। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि आर्थिक नुकसान की वजह से छात्र डिप्रेशन में चला गया था। इसी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मालगाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या
बता दें कि, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के मुताबिक 21 वर्षीय छात्र बीटेक तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार सुबह उसने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक माता-पिता ने छात्र को कॉलेज की फीस भरने के लिए 1.03 लाख रुपये दिए थे। लेकिन छात्र यह रकम जुए में हार गया।
जुए में हार गया था पैसा
बता दें कि जब कॉलेज से फीस न भरने का मैसेज आया तो माता-पिता ने छात्र से पूछताछ की। छात्र ने परिवार को बताया कि वह जुए में पैसे हार गया। पैसे हारने के बाद से छात्र डिप्रेशन में था। जिसकी वजह से युवक ने ख़ुदकुशी करने का फैसला लिया। वहीं माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।