मार्केट कैप के लिहाज से देश की 9वीं सबसे बड़ी कंपनी बनी
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Telecom sector boomed: बुधवार को Telieom सेक्टर के लिए सरकार ने बड़ा राहत पैकेज मंजूर किया है। इसके बाद आटोमोबाइल और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में काफी उछाल आया है। बुधवार को बीएसई पर टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल के शेयरों में कारोबार के दौरान 6 फीसदी तक तेजी आई। कंपनी का शेयर 734.60 रुपये के नए रिकार्ड पर पहुंच गया। इसके साथ ही एयरटेल का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। इसके साथ ही एयरटेल ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई को भी पीछे छोड़ दिया। अब मार्केट कैप के लिहाज से एयरटेल देश की 9वीं सबसे बड़ी कंपनी है। Airtel का शेयर बुधवार को 4.88 फीसदी की तेजी के साथ 728 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 3,99,819.59 करोड़ रुपए पहुंच गया। जबकि एसबीआई का शेयर आज 2.57 फीसदी की तेजी के साथ 444.20 रुपए पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 3,96,431.24 लाख रुपए है।
Also Read : Big relief To Auto Industry and Telecom Sector : केंद्र ने किए कई बड़े ऐलान