India News(इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में भीषण हादसा हुआ है। बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा था और जो बच्चे इनका निर्माण कर रहे थे वहीं दीवार गिरने से दब के अपनी जान गंवा बैठे। बता दें कि तेज और भरमार बारिश होने का नतीजा है ये जिसके बाद लोगों ने कांग्रेस सरकार को कैप्चर करने की कोशिश की है।
साथ ही ये पहला मामला नहीं है जो एमपी से आया हो इससे पहले भी यहां मकान ढहने की खबरें आई थी। हादसे में 9 बच्चों ने अपनी जान गंवा बैठे हैं। बुल्डोजर चलाकर बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
सागर में ढहा मकान
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दुखद घटना में 50 साल पुराने मकान की दीवार ढह गई, जिससे 9 बच्चों की मौत हो गई और आधा दर्जन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाजापुर के हरदौल मंदिर में हुई, जहां पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा था। मंदिर परिसर से सटे एक मकान की दीवार अचानक ढह गई, जिससे बच्चे मलबे में दब गए।