India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence, गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह में मेवात बृज मंडल यात्रा पर पत्थरबाजी के बाद हिंसा भड़क गई। इस हिंसा की आग में फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोहना समेत कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं। इस हिंसा में दो होमगार्ड समेक 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 10 पुलिसकर्मिों सहित करीब 15 लोग घायल हो चुके हैं। कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हालात को काबू में करने के लिए नूंह भेजा गया है। साथ ही केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां भी इलाके में तैनात की गई हैं।

1 बजे सीएम आवास पर हाईलेवल मीटिंग

नूंह के बिगड़े हालातों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज मंगलवार दोपहर 1 बजे सीएम आवास पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। गृहमंत्री अनिल विज के अलावा इस मीटिंग में हरियाणा के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

नूंह की सीमाओं को किया गया सील

बता दें कि नूंह समेत फरीदाबाद और गुरुग्राम के इलाकों में भी हालात तनावपूर्ण हैं। नूंह में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इसके साथ ही धारा-144 लगाने के साथ ही जिले की सभी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। सभी पक्षों से हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है। हरियाणा के चार जिलों में धारा 144 लगाई दी गई है। इन जिलों में नूहं, फरीदाबाद, रेवाड़ी, पलवल और गुरुग्राम शामिल है। पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम के डीएम ने मंगलवार को सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। झज्जर जिले के पुलिस कप्तान के साथ 7 डीएसपी, 12 एसएचओ समेत सैंकड़ों पुलिसकर्मी संवेदनशील इलाकों का दौरा कर रहे है।

यह भी पढ़े-