India News (इंडिया न्यूज़), Territorial Army Salary: टेरिटोरियल आर्मी (TA) इस साल अपना 75वां स्थापना दिव मना रही है। इसके साथ ही इस अवसर पर चीनी भाषा मंदारिन एक्सपर्ट के पहले बैच को अपने जत्थे में शामिल किया है। जिसके जरिए भारतीय सेना अपने जवानों को चीनी भाषा मंदारिन सिखाने की तैयारी कर ली है। सेना (Indian Army) ने यह कदम पूर्वी लद्दाख में सैन्य टकराव को देखते हुए किया है। इसका उद्देश्य LAC क्षेत्रों में तैनात जूनियर और सीनियर अधिकारियों को चीनी भाषा मंदारिन में प्रोफिशिएंसी बनाना है जिससे जरुरत को देखते हुए सेना के जवान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के भाषा को अच्छी तरह समझ सकें और उनकी ही भाषा में उन्हें जबाव भी दें सकें।

बता दें कि टेरिटोरियल आर्मी (TA) भारत की एक सहायक सैन्य संगठन है। यह भारतीय सेना (Indian Army) को सहायता सेवाएं प्रदान करता है। इनकी भूमिका की बात करें तो  “रेगुलर सेना को स्थिर कर्तव्यों से मुक्त करना और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने और आवश्यक सेवाओं के रखरखाव में नागरिक प्रशासन की सहायता करना होता है” टेरिटोरियल आर्मी (TA) की नौकरी हर युवा करन चाहता है तो चलिए आज हम इसी पर चर्चा करेंगे कि इसमे सैलरी और भत्ते क्या है।

सैलरी की स्थिति

(Territorial Army Salary)

7वें केंद्रीय वेतन आयोग के लागू के बाद टेरिटोरियल आर्मी (TA) के वार्षिक सैलरी में बढ़ोतरी हुई है। जो उम्मीदवार इसमें शामिल होना चाहते हैं। वो यहां से जान सकते हैं इसके बारे में-

रैंक लेवल पे मिलिट्री सर्विस

  • लेफ्टिनेंट लेवल पर 10 56100 रुपये से 177500 रुपये 15500 रुपये
  • कैप्टन लेवल पर10 ए 61300 रुपये से 193900 रुपये 15500 रुपये
  • मेजर लेवल पर 11 69400 रुपये से 207200 रुपये 15500 रुपये
  • लेफ्टिनेंट कर्नल लेवल पर 12 ए 121200 रुपये से 212400 रुपये 15500 रुपये
  • कर्नल लेवल पर 13 130600 रुपये से 215900 रुपये 15500 रुपये
  • ब्रिगेडियर लेवल पर13 ए 139600 रुपये से 217600 रुपये 15500 रुपये

टेरिटोरियल आर्मी के लिए सैलरी लाभ

टेरिटोरियल आर्मी में सैलरी के अलावा भी कुछ लाभ मिलते हैं, जो अधिकारियों, जेसीओ और ओआर और उनके परिवारों के लिए दी जाती है।

  • उम्मीदवारों को नियमानुसार हाई पोस्ट पर प्रमोशन दिया जाता है।
  • जब उम्मीदवार ट्रेनिंग के लिए उपस्थित हुए तो सीएसडी, चिकित्सा के साथ मुफ्त राशन सुविधाएं मिलती है।
  • भारतीय सेना के लिए आवेदन के रूप में वेतन रैंक दिया जाता है।
  • छुट्टी ले सकते हैं।
  • उनके सेवा के दौरान महंगाई भत्ता दिया जाता है।
  • तीन से पांच वर्ष का प्रशिक्षण पूरा होने पर विशेष वेतन वृद्धि होती है।
  • पेंशनभोगियों को मेडिकल फैसिलिटी की सुविधा।
  • मल्टी अलाउंस और लैंप सम अलाउं की सुविधा।

कैसे मिलती है नौकरी

जिन उम्मीदवारों का आवेदन फॉर्म सही रहता है, उन्हें संबंधित टेरिटोरियल आर्मी ग्रुप मुख्यालय द्वारा प्रारंभिक साक्षात्कार बोर्ड (पीआईबी) के द्वारा स्क्रीनिंग (लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार केवल लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाने पर) के लिए बुलाया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को  फिर अंतिम चयन के लिए सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) और मेडिकल बोर्ड में परीक्षण से गुजरना पड़ेगा।

  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • एसएसबी टेस्ट
  • मेडिकल

ये भी पढ़े-