इंडिया न्यूज, जम्मू:
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को हुए एक लैंडमाइन ब्लास्ट में एक सैन्य अधिकारी व एक जवान शहीद हो गया। एलओसी के पास नौवेशरा के लाम सेक्टर स्थित कलाल इलाके में यह धमाका हुआ। इसमें तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
Terrorism Jammu Kashmir गश्त कर रहे थे सेना के जवान
सेना के अधिकारियों ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान नियंत्रण रेखा के पास एक लैंडमाइन विस्फोट हो गया और सेना के जवान अचानक हुए इस ब्लास्ट की चपेट में आ गए। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। शहीद हुए लेफ्टिनेंट की पहचान लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के रूप मेें हुई है। इसके अलावा सिपाही मंजीत सिंह शहीद हो गया।
Terrorism Jammu Kashmir एलओसी पर बढ़ाई चौकसी
सेना ने दोनों शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही शहीदों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। फिलहाल नियंत्रण रेखा पर सेना ने चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Connect With Us: Twitter Facebook