India News(इंडिया न्यूज),Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद देश में एक अलग महौल है। जहां सभी राजनीतिक पार्टियां इस पर अपना शोक व्यक्त कर रही है। जिसके बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादी हमले में बलिदान हुए वायुसेना के जवान के लिए शोक व्यक्त किया। जानकारी के लिए बता दें कि पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शनिवार शाम लगभग सवा छह बजे आतंकवादियों ने वायुसेना के काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में एक जवान बलिदान हो गया, जबकि अन्य चार घायल हो गए।
ये भी पढ़े:- Taiwan Invasion: चीन-रूस की सेनाएं मिलकर बना रही ताइवान पर हमले की योजना, अमेरिका ने किया दावा -India News
खरगे ने की हमले की निंदा
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे ने इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के वाहन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले से बहुत दुखी हूं। हम इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ हम देश के साथ मिलकर खड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, “सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर वायुसेना के योद्धा के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। हम आशा करते हैं कि घायल वायुसेना के योद्धा जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। भारत अपने सैनिकों के लिए एकजुट है।