इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
Terrorist attack on Police bus in Srinagar : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने पुलिस फोर्स पर हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर में आतंकवादियों ने पुलिस फोर्स पर सोमवार शाम हमला किया है। हमले की आवाजें श्रीनगर के जेवन इलाके में सुनी गईं।
जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने पुलिस बस पर हमला किया है। इस वारदात में 14 जवानों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। आतंकवादियों ने पुलिस बस पर गोलियां बरसाई हैं। वहीं यह भ पता चला है कि 4 जवानों की हालत गंभीर है। Terrorist attack on Police bus in Srinagar
एक अधिकारी के मुताबिक श्रीनगर के जेवन में पंथा चौक-खोनमोह रोड से भारतीय रिजर्व पुलिस की 9वीं बटालियन की गाड़ी गुजर रही थी। आतंकवादियों ने उस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
आज की बड़ी खबरें Terrorist attack on Police bus in Srinagar
दुनिया में ओमिक्रॉन से पहली मौत यूके में
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पहली मौत होने की पुष्टि हुई है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत की पुष्टि की है। यह दुनिया में ओमिक्रॉन से होने वाली पहली मौत है।
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि ओमिक्रॉन ब्रिटेन में काफी तेजी से फैला है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। जॉनसन ने कहा कि इसका संक्रमण हर दूसरे तीसरे दिन दोगुना हो जा रहा है। इसके मायने हैं कि हम संक्रमण की तूफानी लहर का सामना कर रहे हैं।
वहीं ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी साजिद जावेद ने बताया कि क्रिसमस के दौरान मामले बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन 5 लाख से ज्यादा केस आ सकते हैं। वैक्सीन का तीसरा डोज भी लगवाना चाहिए।
भारत में ओमिक्रॉन के 38 केस
भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 38 मामले हो गए हैं। बीते कल 5 राज्यों में 5 नए मामले मिले थे। केरल के कोच्चि में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया।
द. अफ्रीकी राष्ट्रपति रामाफोसा कोरोना पॉजिटिव
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा बीते कल कोरोना पॉजिटिव टेस्ट किए गए। केप टाउन में एक कार्यक्रम से लौटने के बाद रामाफोसा की तबीयत खराब होनी शुरू हुई, जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने जानकारी दी कि रामाफोसा हल्के लक्ष्णों के लिए इलाज करा रहे हैं।
रामाफोसा वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। ठीक होने तक वे सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। तब तक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी उप राष्ट्रपति डेविड मबूजा निभाएंगे। पिछले महीने ओमिक्रॉन वेरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ही डिटेक्ट किया गया था। इस वैरिएंट के ज्यादा संक्रामक होने की खबरों के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube