इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
Terrorist Attack on Police Party: श्रीनगर के नवाकदल शहर में देर शाम आतंकियों की तलाश में रेड कर रही पुलिस टीम पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी है। रविवार शाम को जामलाता एरिया में हुई घटना में पुलिस टीम का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है, हालांकि पुलिस के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की, लेकिन अंधेरा और भीड़ का फायदा उठाते हुए आतंकी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस और सीआरपीएफ ने आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की कोशिश कर रही है ताकि हमलावरों का पता चल सके।

आतंकियों की तलाश में गश्त कर रही थी पुलिस टीम Terrorist Attack on Police Party

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ओल्ड श्रीनगर के नवाकदल के जामलाता एरिया में रविवार को आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी, जिस पर एक्शन लेते हुए श्रीनगर पुलिस की एक छोटी सी टीम ने उस एरिया में एक घर पर रेड कर दी। इसी सर्च आॅपरेशन के दौरान पुलिस टीम पर घर के अंदर से आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग की चपेट में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More: Tight Vigil On China सेना तैनात कर चुकी है 70 विमानभेदी तोपें

Connect With Us : Twitter Facebook