- पुलवामा के काकपोरा इलाके की घटना
- मरने वालों में एक एसआई और दूसरा हेड कांस्टेबल
इंडिया न्यूज, जम्मू कश्मीर।
Terrorist Attack On RPF Jawans In Pulwama : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में आरपीएफ के दो पुलिसकर्मियों को घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने गोली मार दी है। घटना में एसआई देव राज और हेड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह की मौत हो गई है।
रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को आतंकवादियों के हमले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो कर्मचारियों की जान चली गई है। दोनों कर्मचारी काकापोरा में एक चाय की दुकान के पास खड़े थे। उन्हेंने घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पिछले तीन हफ्तों से आतंकी हमले हुए तेज Terrorist Attack On RPF Jawans In Pulwama
पिछले तीन हफ्तों में आतंकवादियों ने घाटी में सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमले तेज कर दिए हैं। इस महीने ये नौवां हमला था।
इन घटनाओं में सरपंच से लेकर प्रवासी मजदूर और दुकानदार से लेकर कश्मीरी पंडित आतंकियों के निशाने पर लिया गया है। विशेषज्ञ इसे आतंकियों की बदली हुई रणनीति बता रहे हैं। उनकी नजरों में घाटी का माहौल खराब करने के लिए टारगेट किलिंग की जा रही है। Terrorist Attack On RPF Jawans In Pulwama
Read More : Most Expensive Frankenstein puppies Price क्लीनिक में तैयार की कुत्ते की खास नस्ल, 40 लाख एक पिल्ले की कीमत
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube